Breaking News

Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS में भर्ती लालू यादव की तबीयत में सुधार, तस्वीर आई सामने

  • लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बड़ी खबर 

  • लालू यादव की तबीयत में सुधार

  • लालू की बेटी डॉक्‍टर मीसा भारती ने तस्‍वीर की साझा 

नेशनल डेस्क: राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पटना के एक निजी अस्‍पताल से दिल्‍ली AIIMS में भर्ती कराए गए लालू यादव की तबीयत में सुधार होने लगा है। उनकी बेटी डॉक्‍टर मीसा भारती ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा कि अपने मनोबल और आप सबकी दुआओं की बदौलत लालू यादव की तबीयत अब काफी बेहतर है।

लालू को इलाज के लिए दिल्‍ली AIIMS में कराया भर्ती
लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस अस्‍पताल से दिल्‍ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका अस्‍पताल के कार्डियो डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है।

मीसा भारती ने फेसबुक पर दी जानकारी
मीसा भारती ने फेसबुक पर लिखा- “आप सब की दुआओं और एमस दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देखरेख से लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू प्रसाद यादव जी से बेहतर कौन जानता है! अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें. धन्यवाद. तस्वीरें आज सुबह की।”

राबड़ी देवी ने भी कहा था- स्थिति में है सुधार
लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि कहा था कि अब लालू यादव की स्थिति में काफी सुधार है. चिंता की कोई बात नहीं है। साथ में राबड़ी देवी ने अपने पति के लिए प्रार्थना करने वाले सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया था।

सरकारी आवास में असंतुलित होकर गिर गए थे राजद सुप्रीमो
राजद सुप्रीमो सरकारी आवास में असंतुलित होकर गिर गए थे, जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी। आनन-फानन में उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं सामने आने लगीं। उन्‍हें लगातार ICU में रखा गया था। तबीयत में ज्‍यादा सुधार होता न देख उन्‍हें एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली लाकर एम्‍स में भर्ती कराया गया। बता दें कि दिल्‍ली एम्‍स में उनका पहले से ही इलाज चल रहा था। एम्‍स में लालू यादव की किडनी का इलाज भी चल रहा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …