Breaking News

अवनीश अवस्थी को गृह के साथ ACS ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज, यूपी सरकार ने जारी किया आदेश

  • ऊर्जा विभाग में अवनीश अवस्थी की हुई एंट्री

  • ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त चार्ज मिला

  • एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा के चार्ज से हटाया

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए अवनीश अवस्थी को ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है। अभी तक पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। हालांकि देवराज के पास अभी भी सीएमडी समेत कई चार्ज हैं। इस बारे में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अवनीश अवस्थी को वर्तमान पद के साथ अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उत्तर प्रदेश शासन का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किए जाने का फैसला किया गया है। फिलहाल एम देवराज पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। वहीं इस कदम से योगी सरकार ने ऊर्जा विभाग में अवनीश अवस्थी की एंट्री दे दी है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS में भर्ती लालू यादव की तबीयत में सुधार, तस्वीर आई सामने

अवनीश अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अधिकारियों में गिना जाता है। आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के पास मौजूदा समय गृह विभाग की पूरी जिम्मेदारी थी, ऐसे में एक और मजबूत विभाग की जिम्मेदारी देकर रिटायरमेंट से करीब दो महीने पहले सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारी का कद और बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी इससे पहले पावर कॉर्पोरेशन के एमडी के पद रह चुके हैं। अखिलेश और मायावती दोनों ही सरकार में उनके पास यह जिम्मेदारी थी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश पुलिस, जेल के सर्वे सर्वा अफसर हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अवनीश अवस्थी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई। अवस्थी के पास गृह के साथ-साथ सूचना विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन बाद में सूचना विभाग को उनसे हटा लिया गया और अब पूरी तरह से गृह विभाग अवनीश अवस्थी के पास ही है। 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस अफसरों में शुमार किए जाते है।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 394 अंक की बढ़त, निफ्टी में तेजी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …