धमाके से मकान हुआ धराशायी
घर में मिला बारूद व आतिशबाजी का सामान
स्थानीय लोगों ने जांच को लेकर रखी मांग
यूपी: रामनगरी अयोध्या में एक मकान में जोरदार विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। वहीं धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान को भी क्षति पहुंची है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ पहुंची। मकान मालिक का नाम समीउल्लाह बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से पटाखे बनाने वाले विस्फोटक बरामद किए है। घटना गुरुवार की देर रात हरिंग्टन गंज पुलिस चौकी के पास की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जुड़ें इन लक्षणों को ना करें नज़रअंदाज़
धमाका इतना भयानक था कि उसकी धमक कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। धमाके में इमरान उर्फ कल्लू (30) युवक घायल हो गया है। जिसको हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। अब उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मिल्कीपुर सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आतिशबाजी का काम यह परिवार करता था और उसके घर पर बारूद व आतिशबाजी का सामान बनाने का उपकरण भी मिला है।
रहमतुल्लाह के परिजनों की मानें तो रसोई गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है, लेकिन क्षेत्र में इस धमाके को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रसोईं गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। मौके पर जाकर छानबीन की गई तो वहां पटाखा बनाने के संसाधन बरामद भी बरामद हुए हैं। बरामद साक्ष्यों को पड़ताल के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम व अग्निशमन विभाग भी जांच कर रहा है। फिलहाल पुलिस विस्फोट के सही कारणों का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें: अवनीश अवस्थी को गृह के साथ ACS ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज, यूपी सरकार ने जारी किया आदेश