पीएम मोदी का बिहार-झारखंड दौरा
देवघर में बाबा बैद्यनाथ की करेंगे पूजा
पीएमओ ने दी दौरे की जानकारी
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार-झारखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे, इसके समापन समारोह को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बने शताब्दी स्मृति स्तम्भ का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। वहीं झारखंड में बाबानगरी की देवघर भी पहुंचेंगे और सूबे के लोगों को 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज में कब्जा करने के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड
वहीं प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। बाबा बैद्यनाथ धाम, जो देशभर में भक्तों के लिए एक अहम धार्मिक स्थल है। इसकी सीधी कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण लगभग 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। एयरपोर्ट के शुरू होने से इससे देवघर और आस-पास के इलाकों के लोगों को एयर ट्रैवल की सुविधा मिल सकेगी।
वहीं पीएम मोदी की आगमन को लेकर दिल्ली से एसपीजी की टीम देवघर पहुंच चुकी है। जिसमें एसपीजी के आईजी, 3 एआइजी रैंक के अधिकारी व एक अन्य अफसर शामिल है। एसपीजी के शेष अधिकारी व जवान भी आज शाम तक पहुंच जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार एसपीजी के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा संबंधी प्रधानमंत्री की सुरक्षा संबंधी तैयारी सारी तैयारी को अंतिम रूप देंगे। आईजी एसपीजी अपनी पूरी टीम के साथ तीनों कार्यक्रम स्थल व जिस रूट से प्रधानमंत्री गुजरेंगे वहां जायजा लेगी। सभी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की बरीकी से जांच करेंगे और स्टेट पुलिस के साथ कॉ-रिर्डिनेट करेंगे। साथ ही साथ कहां क्या सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे इस संबंध में एसपीजी के अधिकारी डीसी और एसपी सहित अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें: Presidential Election: शिवपाल यादन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया झटका, द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का किया ऐलान