इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम
मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने शेयर की फोटो
ईद उल अजहा की फैंस को दी शुभकामनाएं
खेल न्यूज: आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने अपने फैंस को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाए दी है। कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने भी मनाया है। इस समय ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड में है। ऐसे में सभी ने मिलकर इंग्लैंड में ईद-उल-अजहा के मौके पर ईद की नमाज अदा की।
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज में कब्जा करने के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड
इंग्लैंड में ईद-उल-अजहा के मौके पर ईद की नमाज अदा करने के बाद मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और आवेश खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की है। मोहम्मद सिराज ने पोस्ट करते हुए लिखा ईद-अल-अजहा मुबारक परिवार जैसे दोस्तों के साथ मनाया। उमरान मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को ईद की शुभकामनाएं दी है। उमरान ने तीनों खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और सभी को शुभकामनाएं दी। बता दें कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में हैं और वहां टी-20 सीरीज खेल रही है। टी-20 सीरीज का बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज भी खेलेगी।
भारत के उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ अभी उन्हे मौका नहीं मिला है। उमरान भारत के सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज है। इसी साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को आजमाने के बारे में सोच रही है जो आने वाले टी-20 मे भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में आवेश खान, सिराज और उमरान में से मैनेजमेंट किन-किन खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप में मौका देगा यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, 18 सदस्यीय दल का किया गठन