तोहफा लाकर बीवी को दिया और वह खुश हो जाएगी
वाइफ को खुश करने के लिए ये कुछ जरूरी टिप्स है
यकीन मानें इससे प्यार तो बढ़ेगा रिश्ते रोमांटिक भी बने रहेंगे।
Relationship News:
हमेशा दिलाएं प्यार का अहसास
शादी होने का मतलब ये नहीं है कि अब आप एक दूसरे के हो गए और आपको इसे कहने की जरूरत नहीं। प्यार सिर्फ करना ही नहीं उसे जताना भी जरूरी है। तो आप घर से काम के लिए जा रहे हैं और जब लौटें तो पत्नी को प्यार जरूर जताएं। अब सबका प्यार जताने का तरीका अलग हो सकता है। कोई हो सकता है ऑफिस जाते समय पत्नी को गुडबॉय किस भी दे सकता हैं और लौटते समय कभी गुलाब की पंखुड़ी भी ला सकते हैं। अगर वाइफ काम पर जा रही है तो भी उसके साथ ये काम जरूर करें। यकीन मानें इससे प्यार तो बढ़ेगा रिश्ते रोमांटिक भी बने रहेंगे।
किचन में जाना न भूलें
किचन में जाना बिलकुल न भूलें। अगर अच्छा खाना बनाना सीख लिया तो बीवी भी खुश आप भी खुश। अच्छा न भी बनाते हों तो किचन में ऐसे बहुत सारे काम हैं जिनमें आप मदद कर सकते हैं। धीरे-धीरे डिश बनाना भी सीखें और पत्नी को सरप्राइज करें। यकीन करें महंगे गिफ्ट से ज्यादा आपके हाथ के बने जायकेदार खाने से पत्नी ज्यादा खुश होगी।
शेयर करें जिम्मेदारी
घर की जिम्मेदारी उठाना केवल महिला का काम है, ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। घर दोनों का है इसलिए जिम्मेदारी भी बराबर होती है। फिर चाहे महिला वर्किंग या फिर होममेकर। घर के अरेंजमेंट के बारे में आपको भी पूरा पता होना चाहिए। पत्नी के साथ मिलकर घर को लेकर पूरी बात करें। फिर चाहे घर के पर्दे हो या सोफे का डिजाइन तय करना। सबमें दोनों की बराबर हिस्सेदारी होती है।
समय जरूर दें
अक्सर हम देखते हैं कि वर्क लोड के चक्कर में ऑफिस में देर हो जाती है। ऐसे में घर पहुंचे और सीधे बेड पर सो गए। याद रखें रिश्ते में खामोशी तूफान की वजह बन सकती है। इसलिए कभी भी पत्नी को समय देना न भूलें। चाहे कितना भी बिजी हों घर लौटें तो पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं। यही काम अगर पत्नी ऑफिस से लेट पहुंचती हैं तो भी करें। उन्हें ये अहसास दिलाएं कि आप उनकी परवाह करते हैं और उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है। ऑफिस की टेंशन में पत्नी को कभी समय देना न भूलें। आपके साथ मिला ये वक्त उनके दिल में आपके लिए प्यार बढ़ा देगा।