अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण
गंदगी मिलने पर सीएमएस को दिए सख्त निर्देश
‘मरीजों को बाहर से न लिखी जाए दवा’
यूपी: कन्नौज जिले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार दोपहर जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम ने एक तरफ जहां स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की तो साथ ही मरीजों के साथ जमीन पर बैठकर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देख सीएमएस को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएस डॉ. शक्ति बसु को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए। अगर कोई दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो लोकल से खरीद कर दवा अस्पताल में रखें और कहा कि अस्पताल परिसर में मरीजों के साथ भगवान जैसा व्यवहार हो।
यह भी पढ़ें: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 11 महीने की बच्ची के साथ खुद को किया आग के हवाले, मौत
डिप्टी सीएम ने करीब 1 घंटे तक अस्पताल के अलग-अलग हिस्से का जायजा लिया। साथ ही जमीन पर बैठकर मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद बगल में बैठे मरीज की पर्ची देखी। साथ ही उन्होंने फिरोजपुर तारन गांव निवासी देव के इलाज की जिम्मेदारी ली। देव कि पेट दर्द से पीड़ित था। डिप्टी सीएम ने अस्पताल में कुछ जगहों पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। इस दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस के साथ अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहा।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों ने बात करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ भगवान जैसा व्यवहार किया जाए। मरीजों को संतुष्ट कर घर भेजें। किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए। अगर कोई दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, तो उसे खरीदकर अस्पताल में रखी जाए। साथ ही कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज थे। इसके कारण चिकित्सकों की कमी है। अब हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। जल्दी ही चिकित्सकों की कमी पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में तबादले में गड़बड़ी पर सीएम योगी सख्त, दो दिन में मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट