ट्रामा सेंटर से दो शातिर बदमाश फरार
मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी थी गोली
सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी निलंबित
लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए ईरानी गैंग के दो बदमाश इरफान और इंजमाम पुलिस को चकमा देकर लखनऊ के ट्रामा सेंटर से भाग गए है। दोनों को कुछ ही दिन पहले रायबरेली में एसओजी व डलमऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों मुठभेड़ में घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ही लखनऊ लाया गया था। यहां इलाज दौरान दोनों फरार हो गए। मामले को लेकर चौक पुलिस ने बताया कि फरार दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। वहीं लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात, पत्नी के निधन पर जताया शोक
बीते दिनों पुलिस ने मध्य प्रदेश प्रांत के उमरिया जिले के रहने वाले इरफान और इंजमाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इन दोनों के पैरों में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि बाद में इन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। दोनों बदमाशों की निगरानी की जिम्मेदारी डलमऊ पुलिस के एक दरोगा और सात सिपाही को दी गई थी। इस टीम में उपनिरीक्षक मोहित कुमार, मुख्य आरक्षी लालसा चौहान, सिपाही मुकेश साहू, महेश सिंह, शक्ति सिंह, सचिन गौतम और आनंद कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा ।
मामले को लेकर इंस्पेक्टर चौक की ओर से बताया गया कि फरार दोनों शातिर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। यह दोनों ही बदमाश सुबह तकरीबन 6 बजे अस्पताल से फरार होने में कामयाब हुए है। आपको बता दें कि फरार हुए दोनों बदमाशों ने पुलिस की अब तक की पूछताछ में कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि ईरानी गैंग के सदस्यों का अपराध नेटवर्क रायबरेली ही नहीं मेरठ तक फैला हुआ था। यह लोग बड़े आराम से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वारदात के बाद एक सदस्य बाइक से चला जाता था और अन्य लोग कार से पीछे से आते थे जिससे की वह पुलिस के हत्थे न चढ़ सके। वहीं इस तरह से ट्रामा सेंटर से इन दोनों बदमाशों के फरार होने के बाद पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: जानें क्यों है शाहरुख खान आज भी ‘बॉलीवुड के बादशाह