Breaking News

OPPO K10 VS OPPO K10 5G : OPPO ने दो दमदार फोंस को लॉन्च किए, जानिए कीमत और फीचर्स

  • भारत में OPPO K10 और OPPO K10 5G लांच

  • दोनों की स्मार्टफोन 20,000 रुपये के रेंज

टेक न्यूज : OPPO ने हाल में भारत में OPPO K10 और OPPO K10 5G लांच किया है। दोनों की स्मार्टफोन 20,000 रुपये के रेंज है। आइये जानते हैं OPPO K10 और OPPO K10 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में पूरी जानकारी।

Oppo K10 5G India Launch Date Set for June 8: Expected Specifications |  Technology News

OPPO K10 vs OPPO K10 5G डिज़ाइन

  • 4G संस्करण पीछे के कवर के ऊपरी हिस्से पर एक आकर्षक बनावट के साथ आता है।
  •  गोलाकार कोनों के साथ एक कैमरा मॉड्यूल भी है।
  • 4G वैरिएंट में डिस्प्ले पर एक पंच होल है।
  • 5G संस्करण में 4G संस्करण के मुकाबले एक कम आकर्षक वाटरड्रॉप नॉच है।
  • 5G वैरिएंट में IPX4 है जो इसे स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाता है।

oppo k10 5g india price, Oppo K10 5G भारत में 8 जून को होगा लॉन्च, बजट रेंज  में ऐसे फीचर्स उड़ा देंगे होश! - oppo k10 5g set to launch in india

OPPO K10 vs OPPO K10 5G डिस्प्ले

  • OPPO K10 vs OPPO K10 5G Display की बात करें तो फ़ोन के दोनों ही वेरिएंट लगभग समान हैं।
  • 5G संस्करण में 720 x 1612 पिक्सेल का HD+ रिज़ॉल्यूशन होता है।
  • 4G संस्करण में आपको 1080 x 2412 पिक्सेल का पूर्ण HD+ रिज़ॉल्यूशन मिलता है।

Oppo K10 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन

कैमरा और बैटरी

  • OPPO K10 5G में f / 1.8 फोकल एपर्चर के साथ एक 50 MP सेंसर है।
  • 2 एमपी डेप्थ सेंसर के अलावा मैक्रो शॉट्स के लिए अतिरिक्त 2 एमपी सेंसर है।
  • 5G वैरिएंट में 16 MP रिज़ॉल्यूशन के साथ बेहतर फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
  • 4G वेरिएंट में केवल एक सिंगल 2 एमपी डेप्थ सेंसर है जिसे 48 एमपी के मुख्य कैमरे के साथ जोड़ा गया है।
  • 4G तथा 5G दोनों ही वैरिएंट में 5000mAh की बैटरी हैं।

लॉन्चिंग से ठीक पहले Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशंस लीक, अगले हफ्ते भारत आ  रहा है नया फोन - oppo k10 5g phone specifications leaked ahead of india  launch this week see

OPPO K10 vs OPPO K10 5G कीमत

OPPO K10 vs OPPO K10 5G Price भारत में OPPO K10 की शुरुआती कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,740 रुपये, जबकि 5 जी वेरिएंट की 8/128 जीबी कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 18,695 रुपये है।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …