पुलिस हिरासत में नमाज पढ़ने वाले 4 युवक
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हो रही पूछताछ
नमाज पढ़ने में थे चारों आरोपी शामिल
लखनऊ: पुलिस ने पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में कथित तौर पर नमाज पढ़ने के आरोप में आज मंगलवार की सुबह चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन पर शिकंजा कसा है। इसके अलावा अन्य फरार नमाजियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए लोगों में तीन लखनऊ जबकि एक सीतापुर का रहने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों के डीएम तथा एसपी/एसएसपी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने लखनऊ के लुलु माल की घटना के साथ कन्नौज के प्रकरण पर भी काफी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण को नियंत्रण में करने के लिए ऊपर से किसी भी निर्देश तथा आदेश का इंतजार ना करें। तत्काल अपने स्तर से कार्रवाई करें। हमारी प्राथमिकता प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षित रखने की है।
लुलु मॉल विवाद का जिक्र करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होनें कहा, कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक बयान दिए जा रहे हैं और मॉल में आने वाले लोगों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे है। प्रार्थना या अन्य कार्यक्रम आयोजित कर किसी को भी सड़क पर यातायात बाधित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।