मेरठ में साढ़े तीन साल का मासूम अचानक लापता
रात को सोते समय कोई बच्चा उठाकर ले गया- परिवार
बच्चे की तलाश में दर-दर भटक रहे मां बाप
मेरठ से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने मासूम बच्चे की तलाश में एक मां दर दर भटक रही है. दरअसल थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढ़ी चौकी के पास राजस्थान से आए भोजराज अपने परिवार के साथ रह रहे थे, परिवार वालों का कहना है कि 15 जुलाई की सुबह 4 बजे अचानक कोई इनके साढ़े तीन साल के मासूम मोनू को कोई उठाकर ले गया काफी तलाशने के बाद भी जब बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया तो इस बच्चे के मां-बाप गुहार लगाते हुए थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
इन तस्वीर को जरा गौर से देखिए, आंखों में आंसू और हाथ में मासूम का फोटो लेकर गुहार लगा रही इस महिला की दर्द भरी आह आपको साफ दिखाई देगी. ये वो मां है जिसके कलेजे का टुकड़ा उसकी आंखों से ओझल हो गया है. कई जगह तलाशने के बाद जब इन मां बाप को अपने कलेजे के टुकड़े की खबर नहीं लगी तो यह पहुंचे हैं पुलिस अधिकारी के दरबार में ताकि वो इनके कलेजे के टुकड़े को इनसे मिला सके.
हाथ में बच्चे की तस्वीर लेकर सड़क सड़क घूमते मां बाप को जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस पुलिस अधिकारियों से अपने मासूम को ढूंढ कर वापस दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस बच्चे की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है । साथ ही साथ थाना पुलिस को बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए निर्देशित कर दिया गया है और जल्द ही लापता मासूम को ढूंढ निकाला जाएगा. बच्चे की उम्र साढ़े तीन साल बताई जा रही है और बच्चे का नाम मोनू है. पुलिस अधिकारी गुमशुदा बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने का दावा कर रहे हैं लेकिन देखना यह होगा कि आखिर कब तक ये मासूम अपने मां-बाप की गोद में पहुंचेगा. कर उनके कलेजे को ठंडक पहुंचा पाता है.