रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा
कार पर पलटा ओवरलोड ट्रक
2 बच्चों सहित 5 लोगों की हुई मौत
रायबरेली: रायबरेली में मंगलवार की देर रात रायबरेली-प्रयागराज एनएच 30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में चलती कार पर राख से लदे डंपर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया और देखते ही देखते दो बच्चे सेमेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाई ऐश से लदा डंपर ओवरलोड था, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर इको स्पोर्ट कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, 3 बच्चे किसी तरह बच गए। इनमें से एक बच्चे को अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: सोनीपत में बोलेरो ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, 6 लोग घायल
यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब मंगलवार की देर रात दो परिवार के लोग ढाबे से डिनर करके वापस रायबरेली की तरफ लौट रहे थे। इस बीच एनटीपीसी की राख से लदा एक डंपर ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे से एनएच पर अफरा तफरी मच गई। ट्रक के पलटने के आवाज सुनकर स्थानीय लोगों आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी और मिलकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। घायलों को अस्पताल लाया गया, जिसमें से पांच लोग मृत अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाए गए। कार में कुल 8 लोग सवार थे।
हादसे में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बताते हुए सीएमओ ने डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में राकेश अग्रवाल (45), सोनम अग्रवाल (35), रेयांश (6 साल), रईसा (9) और रुचिका अग्रवाल (35) मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाये गए। इसके साथ एक बच्चा अदित्य (11) भी अस्पताल लाया गया, जिसका उपचार कर घर भेज दिया गया। इसके अलावा रचित अग्रवाल का पुलिस लाइन स्थित एक नर्सिग होम में इलाज चल रहा है, जबकि घायल तनसी (9) को घर भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा से पहले छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार