Breaking News

Weather Today: देश के कई राज्यों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

  • देश के कई राज्यों में भारी बारिश

  • मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट

नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी देश के कई राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व में आज तेज बारिश होने की आशंका है। वहीं, हाल के दिनों में अच्छी बारिश न होने के कारण धान की रोपाई का काम भी काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में यह बारिश खेती करने वाले ग्रामीणों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

Heavy rainfall expected to continue over Hyderabad, warns mayor | Latest  News India - Hindustan Times

 

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी 
उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य राजधानी देहरादून, शहीद उधम सिंह नगर,पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है और इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के लोगों को हाल के दिनों में काफी बारिश का सामना करना पड़ा है। इसके चलते राज्य में कई मार्गों को भी बंद करना पड़ा।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, केरल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, बिहार, दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, विदर्भ, उत्तरी तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक ओठिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के लोगों को हाल के दिनों में प्रचंड गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। इसी कारण प्रदेश के लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 23 जुलाई तक बारिश जारी रह सकती है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बुधवार और गुरुवार को झमाझम बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में झमाझम बारिश का असर दिखेगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …