पटना में 30 और 31 जुलाई को BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक
बैठक में सभी 7 मोर्चे रहेंगे मौजूद
राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
नेशनल डेस्क: पटना में आगामी 30 और 31 जुलाई को BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। ऐसा पहली बार होगा कि बैठक में सभी 7 मोर्चे मौजूद रहेंगे और इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा करेंगे। देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में 750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है।
कार्यक्रम संचालन के लिए बनाई गई 24 कमेटियां
बिहार भाजपा इसकी तैयारी में जुटी है। इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो और राजेश वर्मा को संयुक्त रूप से बनाया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 24 कमेटियां भी बनाई गई हैं। बता दें कि इस बैठक को अगामी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई: प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि आगामी कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इसमें तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पटना इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा, BJP की पहली बार संयुक्त मोर्चे की बैठक आयोजित होने जा रही है।