इंसाफ की दलील हमारे आंसुओं से लिखी- आजम
सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय दे रही है – आजम खान
सील इमारतों को खोलने का आदेश हुआ- आजम
Up Desk: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को रामपुर जाने से रोकने के आदेश देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जौहर यूनिवर्सिटी के पास जमीन को तुरंत डीसील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को नियमित जमानत भी दे दी है।
वहीं, क्रॉस वोटिंग के सवाल पर आजम खान ने कटाक्ष करते हुए कहा सिर्फ वह लोग कह रहे हैं जिन चैनल्स में सत्ता से पैसा ले रखा है वो कह रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा नमाज पर कहीं पाबंदी नहीं है। नमाज कहां पढ़ी जाए यह बहस का मामला है और यह मुनस्सर करता है कि राजा का दिल कितना बड़ा या कितना छोटा है।
रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खान ने कोर्ट से निकलते वक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा यहां भी और देश की सर्वोच्च अदालत में भी हमारा ही इस वक्त मैटर डिस्कस हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हुई अनदेखी हुई उसके लिए हम कंटेम्प्ट में गए हैं और जो गलत तरीके से यूनिवर्सिटी की जमीन पर जबरन जिला प्रशासन ने कब्जा किया है उसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना वही इस वक्त विचाराधीन हैं।