Breaking News

ED की छापेमारी: मंत्री की करीबी के यहां मिले 20 करोड़

  • SSC घोटाले में हो रही है जांच

  • CBI भी कर रही है मामले की जांच

  • घोटाले के वक्त शिक्षा मंत्री थे पार्थ चटर्जी

ED Raid: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने छापा मारा है. कई घंटों की चली छापेमारी में ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया है. इस कार्रवाई की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है.

ईडी बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच कर रही है। इसी मामले में शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें अर्पिता मुखर्जी, मंत्री पार्थ चैटर्जी, राज्य के शिक्षा मंत्री माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली के आवास/दफ्तर शामिल हैं। वैसे तो बाकी लोगों के यहां क्या मिला ये अभी तक नहीं पता चल पाया है, लेकिन अर्पिता के घर 20 करोड़ रुपये के करीब कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा अर्पिता के ठिकानों से ईडी को 20 फोन भी बरामद हुए हैं। अब जांच एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश कर रही कि आखिर वो उनसे क्या करती थीं।

CBI भी कर रही है जांच 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘सी’ और ‘डी’ के कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है। इस समय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी उस समय शिक्षा मंत्री थे, जब यह कथित घोटाला हुआ था। सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। पहली बार पूछताछ 25 अप्रैल, जबकि दूसरी बार 18 मई को की गई थी। पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारी से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

ईडी भाजपा का दाहिना हाथ – फिरहाद

तृणमूल कांग्रेस नेता व मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य में केन्द्रीय एजेंसियों की सहायता से बदले की कार्रवाई शुरू हो गई है। ईडी भाजपा के राजनीतिक हाथ को मजबूत करने के लिए उसका दाहिना हाथ बन गई है। तृणमूल कांग्रेस केन्द्र सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …