Breaking News

CBSE Board Exam Result 2022: कक्षा 10वीं परीक्षा में नागाजी माल्देपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

  • नागाजी माल्देपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

  • 413 छात्र हुए उत्तीर्ण

यूपी डेस्क: सीबीएसई बोर्ड 2021-22 के कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। जारी परीक्षा परिणाम में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर बलिया के भैया शुभ्रांशु सिंह ने 97.6% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा: प्रधानाचार्य
विद्यालय के परीक्षा परिणाम के बारे में बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि संस्थान के कुल 413 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था जिसमें सभी छात्र 413 छात्र हुए तथा विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 22 भैयाओं का प्रतिशत 90% से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए। 90 से 75% के बीच अंक पाने वाले छात्रों की कुल संख्या 124 है। 75 से 60% के बीच अंक पाने वाले छात्रों की कुल संख्या 153 तथा 60 से 45% के अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 107 है। विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया सुधांशु सिंह 97.6% तथा उन्होंने सामाजिक विषय में 100 अंक और विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किया है । भैया चंद्रमणि वर्मा 96.4% उन्होंने सामाजिक विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किया । भैया हर्षित गौर 94.6, भैया पुर्णेदु राय 96.6 अंक प्राप्त किया।

छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर उपस्थित भैयाओं तथा उनके अभिभावकों को प्रधानाचार्य द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और सभी छात्र भैयाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सभी भैया प्रतिभावान ,नियमित और अनुशासित भैया है वे जिस भी क्षेत्र में जाएंगे अग्रसर होंगे और उस क्षेत्र में बुलंदियों तक पहुंच जाएंगे। यह सभी होनहार भारत के कर्णधार हैं । विद्या भारती के विद्यालयों में जो शिक्षा उन्हें मिली है शिक्षार्थ आइये सेवार्थ जाइये इस का प्रतिबिंब उन सभी में दिखता है । सामाजिक विषय में 100 अंक पाना ही इनकी प्रतिभा को दर्शाता है तथा विद्यालय की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है ।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …