सावन का दूसरा सोमवार आज
मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब
प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
यूपी डेस्क: इन दिनों देश भर में चारो तरफ भगवान शिव के भक्तों तांता दिखाई दे रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश है। शासन स्तर से साफ कहा गया है कि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, उनके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। आज सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार देर रात ही पुलिस बल की तैनाती मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में कर दी गई थी। पुलिस किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है। सावन के दूसरे सोमवार को रिमझिम फुहारों के बीच बाबा अपने भक्तो को दर्शन दे रहे है।
यह भी पढ़ें: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी
वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी गई। सुबह मंगला आरती के बाद गर्भगृह का पट खुलते ही पूरा काशी विश्वनाथ धाम हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। रविवार को देर रात तक तीन लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और जलाभिषेक किया। रविवार की रात से ही बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के लिए देर रात तक तैयारियां चलती रही। सावन के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम के आसपास के इलाको में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात किए गए है।
वहीं रामनगरी अयोध्या में सावन के दूसरे सोमवार को हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ जमा हो गई है। जो सरयू स्नान के बाद नागेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे है। मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा पहले से लगे कैमरे भी एक्टिव है। मेला क्षेत्र में नयाघाट, सरयू तट, हनुमानगढ़ी आदि पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। साथ ही कांवड़ियों की भीड़ में सादी वर्दी में पुलिस के जवानों के साथ खुफिया विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए है। कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने 23 से 26 जुलाई तक लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
बाराबंकी में सावन के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर में रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोग जलाभिषेक करने को व्याकुल दिखे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस मुस्तैद रही। एक एक करके कतारबद्ध श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश दिया गया।
यह भी पढ़ें: West Bengal: छात्रा को डांटने पर आग बबूला हुए परिजन, स्कूल में घुसकर शिक्षिका को निर्वस्त्र कर पीटा