गायत्री प्रजापति के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ में करोड़ों की बेनामी संपत्ति को कब्जे में लिया
नौकर के नाम पर खरीदी थी करीब 10 बीघे जमीन
लखनऊ: सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने गायत्री प्रजापति की बेनामी जमीन को अटैच किया है। मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में मंगलवार को दूसरे दिन भी ईडी की टीम गांव में पहुंची। इस दौरान पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की करीब 10 बीघा जमीन को ईडी ने कब्जे में ले लिया। जमीन पर बोर्ड भी लगाया गया है। ईडी की टीम ने सोमवार को भी कार्रवाई की थी। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम दोबारा पहुंची थी और जमीनों को चिंहित करना शुरू किया। ये जमीन गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर राम सहाय के नाम पर ली थी।
यह भी पढ़ें: Weather Today: देश के कई राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
गौरतलब है कि सोमवार को भी जमीन का बड़ा हिस्सा ईडी ने अपने कब्जे में लिया था। गायत्री प्रजापति की 90 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी अबतक अटैच कर चुकी है। ये संपत्तियां मुंबई, अमेठी,सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर में थी। गायत्री प्रजापति के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग के मामले में हो रही है। ईडी ने जमीन को कब्जे में लेकर नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के अनुसार ईडी की ओर से चिह्नित गाटों का जब तक सीमांकन नहीं हो जाता है, जब तक राजस्व टीम की कार्रवाई चलती रहेगी। बुधवार को भी सीमांकन होगा। बाकी जमीन को चिह्नित कर कार्रवाई आज की जाएगी। जेल में बंद पूर्व मंत्री की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच ईडी कर रहा है।
ईडी द्वारा लगाए गए नोटिस में कहा गया है कि मनी लॉन्डरिंग अधिनियम 2002 की धारा 8(4) के तहत यह संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार के कब्जे में है। इस जमीन पर किसी प्रकार का अंतरण अवैध होगा और अतिक्रमी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह नोटिस ईडी के उप निदेशक की तरफ से लगाई गई है। इस पर ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय का पता भी लिखा गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह जमीन लगभग 10 बीघे है, जिसे गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर राम सहाय के नाम लिखवाई थी। ईडी ने इसे बेनामी संपत्ति मानते हुए कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़