Breaking News

Weather Today: देश के कई राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

  • देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना

  • मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश का यह दौर 30 जुलाई तक जारी रह सकता है। बिहार में भी आज बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

Rain, thunderstorms keep most of India cool in April: IMD | India News,The  Indian Expressइन राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना 
अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, सिक्किम और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश होने की आशंका है। इनमें से कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र व कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, शेष पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, तटीय क्षेत्रों और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Monsoon news highlights: Amid heavy rains in Kerala, IMD issues orange  alert in 4 districts, yellow in 8 others | India News,The Indian Express

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 जुलाई को प्रदेश में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम के तेवर को देखते हुए आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में भी दिखेगा बारिश का असर 
उत्तराखंड के कई इलाकों में भी आज और कल तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जिलों में आज कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में कल भी मानसून सक्रिय रहेगा।

India Monsoon highlights: Rajasthan receives above-average rainfall; orange  alert for 8 districts in MP | India News,The Indian Express

इस दौरान राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी और चंपावत आदि जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 29 और 30 जुलाई को भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार में भी लोगों को सराबोर करेगी बारिश
बिहार में भी आने वाले समय में मानसून की मेहरबानी दिख सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।। राज्य में बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बिहार में अभी तक सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गई है मगर आने वाले दिनों में राज्य में मानसून की सक्रियता का ज्यादा असर दिख सकता है। 28 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Heavy rains lash parts of Delhi after delayed monsoon; waterlogging on  several road reported | India News – India TV

मौसम के जानकारों के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा आज से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी। इसका असर राज्य में व्यापक बारिश के रूप में दिख सकता है। कृषि के जानकारों का कहना है कि यह बारिश राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस बीच बिहार के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान किया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …