Breaking News

आगरा में कुत्तों का आतंक, 10 साल की मूक बधिर बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचा

  • 10 साल की मूक बधिर बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला

  •  आगरा के जिला अस्पताल में 6 घंटे चला ऑपरेशन, लगे 40 टांके लगे

  • डॉक्टरों ने इलाज का खर्च उठाने के लिए लोगों से की अपील

यूपी डेस्क: हाल ही में आवारा कुत्‍तों के हमलों की कई घटनाएं आई हैं. सोमवार सुबह नोएडा में गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया. वहीं आगरा से और दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां आवारा कुत्‍तों के झुंड ने एक 10 साल की मूक बधिर बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्ची के शरीर पर इतने घाव हैं कि उसकी 3 घंटे तक सर्जरी चलती रही, अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.  बच्ची को करीब 40 टांके लगे है.  फिलहाल बच्ची के इलाज का खर्च डॉक्टर उठा रहे हैं.दरअसल आगरा के दहतोरा क्षेत्र में 10 साल की मूक बधिर गुंजन अपनी नानी के घर रहती है. कुछ साल पहले उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता बीमार रहते हैं. सोमवार सुबह गुंजन अपने घर से बाहर खेल रही थी. घर से कुछ ही दूरी पर आवारा कुत्तों ने गुंजन को घेरकर उस पर हमला बोल दिया.  कुत्तों ने गुंजन को काटना शुरू कर दिया. वह बोल नहीं पाती है इसलिए शोर नहीं मचा सकी. काफी देर तक कुत्ते उसे काटते रहे. उसके सिर से लेकर पांव तक कुत्तों ने घाव कर दिए. गुंजन के दिखाई न देने पर कुछ देर बाद परिजन आए. उन्होंने गुंजन को खून से लथपथ देखा. उसके शरीर पर कुत्ते के काटने के निशान थे. वह जमीन पर बेहोश हालत में पड़ी थी. बेहोशी की हालात में गुंजन को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. 

 

मासूम बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर पर 40 से 50 घाव हैं. अस्पताल पहुंचते- पहुंचते उसके शरीर से काफी खून बह गया है. उसके सिर पर 8 से 10 बड़े घाव थे. बच्ची के दोनों हाथों और पैरों को कुत्तों ने बुरी तरह से जख्‍मी किया है।.उसकी छाती और पेट को छोड़कर शरीर के हर हिस्से पर घाव हैं .जख्मों को सिलने में ढाई से तीन घंटे तक समय लग गया.

आगरा के जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि बच्ची के इलाज में काफी दवाएं बाजार से मंगाई गई थी जो कि कीमती थीं। बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ही बच्ची के इलाज की व्यवस्था की। कई इंजेक्शन हजारों रुपए के थे। उन्होंने समाजसेवियों से अपील की है कि बालिका की मदद के लिए आगे आएं.

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …