भारत के पास वेस्टइंडीज में इतिहास रचने का मौक
तीन मैचों की सीरीज पर भारत का 2-0 से कब्जा
क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन को स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में होगा। वैसे तो भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में अब उसका इरादा इस सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतकर पहली बार वेस्टइंडीज का उसी की धरती पर क्लीन स्वीप करने का होगा। भारतीय टीम ने पहले वनडे में कैरेबियन टीम को सिर्फ 3 रन और दूसरे वनडे में 2 विकेट के मामूली अंतर से हराया। वेस्टइंडीज की टीम आखिरी वनडे में अपना सम्मान बचाने उतरेगी। भारत से पहले बांग्लादेश की टीम ने भी कैरेबियिन टीम का 3-0 से सफाया किया था।
यह भी पढ़ें: चाकू की नोक पर बच्चे को बंधक बनाकर बदमाशों ने की कारगिल शहीद के घर में लूट, आभूषण और नकदी लेकर फरार
आज का मुकाबला भी पिछले दोनों मैचों की तरह ही पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। यानी पिच का मिजाज ठीक वैसा ही रहेगा जैसा पिछले मैचों मे देखने को मिला है। पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी और 300+ रन आसानी से बन सकेंगे। पुरानी गेंद के साथ और गेंद की गति के साथ फेर-बदलकर बॉलर्स कुछ हद तक बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। हालांकि, मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की आशंका जताई है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बारिश इतनी नहीं होगी कि मैच का नतीजा ही न निकले।
भारतीय टीम वनडे सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में वह एक-दो बदलाव कर सकती है। सीरीज के दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आए तेज गेंदबाज आवेश खान 6 ओवर में 54 रन लुटाकर भी खाली हाथ रहे। आज के मुकाबले में आवेश की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। वहीं युजवेंद्र चहल को आराम देकर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की पूरी-पूरी संभावनाएं है। उधर, कैरेबियाई टीम शेफर्ड की जगह जेसन होल्डर को मौका दे सकती है। हालांकि, होल्डर का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, आवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप।
वेस्टइंडीजः शाई होप, काइल मेयर्स, शेमार ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड/जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।
यह भी पढ़ें: