उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस
13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
वाराणसी के डीएम को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। योगी सरकार ने एक बार फिर से 13 आईएएस अधिकारी और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। जिनमें 5 जिलों के जिलाधिकारी और तीन मंडलायुक्त बदले है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है। उनका प्रमोशन होने के बाद से ही कहा जा रहा था कि उनका जल्द ट्रांसफर हो सकता है। अब उन्हें प्रयागराज का कमिश्नर बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही संजय गोयल को मंडलायुक्त झांसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेंद्र प्रताप सिंह मंडलायुक्त चित्रकूट धाम, बांदा बने है। कौशल राज शर्मा की जगह एश राजलिंगम वाराणसी के नए डीएम होंगे। कुशीनगर के डीएम भी बदले गए है। रविंद्र कुमार को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि अपूर्वा दुबे उन्नाव की नई डीएम बनीं है।
यह भी पढ़ें: टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला इंडिगो का विमान, सभी यात्री सुरक्षित, टला बड़ा हादसा
इसके साथ ही बलरामपुर की जिलाधिकारी श्रुति को अब फतेहपुर का डीएम बनाया गया है। महेंद्र कुमार जो अभी तक मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर थे अब उन्हें बलरामपुर का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार सीडीओ अंबेडकरनगर को सीडीओ कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मृदुल चौधरी उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रुति वर्मा अपर आयुक्त वाणिज्यकर को अब संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु नागपाल जो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर थे अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस अफसरों के साथ-साथ 20 पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए है। जिसमें पूजा अग्निहोत्री उप निदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय से अब उपनिदेशक पर्यटन निदेशालय की जिम्मेदारी संभालेंगी। जबकि गौरव शुक्ला उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार, नंदलाल सिंह संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास, सचिन कुमार सिंह कुल सचिव AKTU लखनऊ और ऋतु पुनिया एडीएम प्रशासन बरेली बनीं है।
यह भी पढ़ें: Rashtrapatni Controversy: अधीर रंजन की टिप्पणी पर संसद में आज भी हंगामे के आसार