आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि
शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि आराधना आवश्यक
आज के दिन शनि कवच या शनि स्तोत्र का पाठ करें
Aaj Ka Panchang: आज 30 जुलाई दिन शनिवार है. आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज शनिवार को शनि देव (Shani Dev) की पूजा करनी चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी महादशा में पीड़ा से राहत मिलती है. शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि आराधना आवश्यक है. जिन पर शनि की महादशा चल रही है, उन लोगों को तो अवश्य ही शनि देव की पूजा हर शनिवार को करनी चाहिए. शनि देव को नीले फूल, नीले या काले वस्त्र, शमी के पत्ते, काला तिल, सरसों का तेल आदि पूजा के समय अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होंगे और वे अपनी पीड़ा से राहत प्रदान करेंगे. यदि आप शनि देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के दिन शनि कवच या शनि स्तोत्र का पाठ करें. इसमें शनि देव की महिमा का वर्णन है. ये सब संस्कृत में लिखा हुआ है, यदि आप संस्कृत नहीं पढ़ सकते हैं तो शनि चालीसा का ही पाठ करें, इससे भी आपको लाभ होगा.
आज का शुभ मुहूर्त 30 मई 2022
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 07 बजे से 07 बजकर 24 मिनट तक। अमृत काल सुबह 10 बजकर 27 मिनट से 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
आज का अशुभ मुहूर्त 30 मई 2022
राहुकाल सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 06 बजे से 07 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 05 बजकर 31 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक।
आज का उपायः शनिदेव की उपासना करें और दिव्यांगजनों को यथाशक्ति दान दे।