सावन का तीसरा सोमवार आज
काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा काशी विश्वनाथ धाम
यूपी डेस्क: सावन के तीसरे सोमवार को सुबह तीन बजे से ही श्री काशी विश्वनाथ बाबा के भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित हैं और काशी हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा है. भक्त बाबा की एक झलक पाने को बेताब है और घंटों से लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
महिलाएं पुरूष लंबी लंबी लाइनों में लगकर बाबा के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हर तरफ भोले के भक्तों की भीड़ दिख रही है. इन भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. भोले बाबा की जय, हर हर महादेव के नारे हर तरफ गूंज रहे हैं. भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. ताकि सभी भक्तों को दर्शन करने का मौका मिल सके.
मंदिर प्रशासन ने भी पहले से ही पूरी तैयारियां कर रखी थी, ताकि सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों को जलाभिषेक में किसी तरह की परेशानी ना हो.
अखबारवाला के रिपोर्टर ने भक्तों से बातचीत की तो भक्तों ने बताया कि अब वो काशी विश्वनाथ मंदिर आने के बाद काफी कुछ बदलाव देख रहे हैं और आराम से लाइनों में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ भक्तों ने ये भी कहा कि अब व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है नहीं तो पहले किस गली में जाना है बस इसी में रास्ते भटक जाया करते थे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी यहां पर साफ देखी गई है. बाबा के भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.