यूपी पुलिस कांस्टेबल का अनोखा पत्र
शादी के सात महीने बाद भी नहीं आई खुशखबरी
पत्नी के साथ रहने के लिए मांगी 15 दिन की छुट्टी
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में डॉयल 112 में तैनात एक कांस्टेबल की छुट्टी की एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। गोरखपुर के रहने वाले सिपाही ने अपने एप्लीकेशन में लिखा, ‘महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है तथा उनके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास करेगा। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिवस का ईएल देने की कृपा करें।’ वहीं इस एप्लिकेशन को पुलिस विभाग में छुटि्टयां कम मिलने से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले कांस्टेबल को छुट्टी दे दी गई है। लेकिन एप्लिकेशन वायरल होने के बाद डायल 112 के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, टास्क फोर्स का किया गठन, डॉ वीके पॉल करेंगे नेतृत्व
पुलिस महकमे में यह पत्र वायरल होने के बाद से ही प्रकरण चर्चा में आ गया है। वायरल पत्र देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा में आया तो लोग अवकाश के वजहों को लेकर खूब विचार विमर्श भी करते नजर आए। पुलिस मकहमे में आए दिन अवकाश में कमी को लेकर कर्मचारी तनाव में रहते हैं। ऐसे में उनके पास परिवार बढ़ाने या पारिवारिक वजहों से समस्याओं के निराकरण के लिए उनके पास समय की कमी रहती है। इस लिहाज से सिपाही का पत्र देखते ही देखते वायरल हो गया।
विभाग में अन्य कई ऐसे जवान हैं, जो अवकाश के लिये परेशान है। प्रदेश के किसी भी जगह पर तनाव होते ही सबसे पहले पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद कर दी जाती है। विभागीय लोगों की मानें तो छोटे-बड़े चुनावों के अलावा होली, दीपावली, दशहरा, ईद, बकरीद, मोहर्रम आदि तीज-त्योहार पर अवकाश देने की प्रक्रिया को बंद कर दी जाती है। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि छुट्टी लेना हर किसी का अधिकार है। कभी-कभार त्योहार पर आपात स्थिति को छोड़कर अन्य समान्य दिनों में छुट्टी देने में कोई दिक्कत नहीं होती है। कांस्टेबल की इस अप्लीकेशन के बारे में जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Itihass: 2 अगस्त को हुई थी अमेरिका में पहली जनगणना, जानें महत्त्वपूर्ण घटनाएँ