Breaking News

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का निलंबन खत्म, प्लेकॉर्ड दिखाने के आरोप में किया था सस्पेंड

  • लोकसभा से निलंबित हुए सांसदों का निलंबन खत्म

  • सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा शुरू

  • प्लेकॉर्ड दिखाने के आरोप में हुआ था निलंबन

नेशनल डेस्क: लोकसभा से निलंबित हुए सांसदों का निलंबन खत्म हो गया है। इसी के साथ सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा भी शुरू हो गई। दरअसल, लोकसभा में हंगामे के आरोप में कांग्रेस के चार सांसदों ज्योतिमणि, राम्या हरिदास, मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था। लोकसभा में विपक्ष के साथ सहमति के बाद सस्पेंशन खत्म करने के लिए प्रस्ताव लाया गया था। इसी के साथ लोकसभा से निलंबित सांसदों का सस्पेंशन खत्म हो गया।

Mansoon Session 2022: सदन में मंहगाई पर चर्चा शुरू, लोकसभा मे प्रस्ताव लाकर कांग्रेस  सांसदों का निलंबन वापस

प्लेकॉर्ड दिखाने के आरोप में हुआ था निलंबन
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों में हंगामा जारी है। वहींं, सदन में तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में 25 जुलाई को इन सांसदों को निलंबित किया था। वहीं राज्यसभा से भी विपक्ष के 23 सांसद निलंबित चल रहे हैं। उधर, विपक्ष लगातार महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। इसको लेकर मानसून सत्र में हंगामा भी जारी है।

लोकसभा में हंगामा करने पर स्पीकर का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के 4 सांसद पूरे  सत्र के लिए निलंबित; विपक्ष बाेला- नई परंपरा हिटलर जैसी | TV9 Bharatvarsh

लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं की बुलाई थी बैठक
वहीं, आज सुबह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। वहीं, इन सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की सहमति से वह यह व्यवस्था दे रहे हैं कि अब कोई भी सदस्य आसन के पास और आसन के सामने तख्तियां लेकर नहीं आएगा।

12 सांसदों के निलंबन पर विवाद, जानिए क्या है संसदीय नियम और विपक्ष क्या उठा  रहा सवाल? - 12 mps suspended from rajya sabha know parliamentary process  what is rule 256 ntc - AajTak

सांसदों का निलंबन वापस लेने की प्रक्रिया
सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अधिकार राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष के पास ही होता है। इसके अलावा निलंबन के खिलाफ प्रस्ताव भी सदन में लाया जा सकता है। अगर प्रस्ताव सदन में पास हो जाता है तो सांसदों का निलंबन रद्द हो सकता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …