आईएएस अफसरों के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल
यूपी वापसी की जगह रेणुका कुमार का इस्तीफा
एक हफ्ते के भीतर 3 आईएएस ने इस्तीफा दिया
लखनऊ: योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार आईएएस रेणुका कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मची हुई है। रेणुका कुमार यूपी कैडर की सीनियर आईएएस अफसर रही है । प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर तीन आईएएस ने रिटायरमेंट लिया है। रेणुका से पहले जूथिका पाटणकर ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके पहले विकास गोठलवाल ने इस्तीफा दिया था। रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं और अचानक आज इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
वरिष्ठ आईएएस रेणुका कुमार के बारे में कहा जा रहा है कि वहां योगी सरकार की खास अफसरों की लिस्ट में शामिल थी। पहले कार्यकाल में उन्होंने कई जांच की थी और उनके पास अहम विभाग था। अभी एक महीना पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई थी लेकिन एकाएक उन्हें वापस लखनऊ भेज दिया गया और अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। एक सप्ताह में तीन आईएएस का इस्तीफा काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह तीनों आईएएस यूपी से बाहर है। दो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे तो विकास गोठलवाल स्टडी लीव पर चल रहे थे। वह पहले भी स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चलते रहे हैं। उनके बारे में चर्चा है कि वह देश या फिर देश से बाहर किसी और सर्विस को ज्वाइन कर सकते है।
लेकिन रेणुका कुमार के बारे में कहा जा रहा है कि वह 1987 बैच की सीनियर आईएएस अफसर थी। अब लगभग यह स्पष्ट हो गया है कि रेणुका कुमार अपने मंत्रालय में शायद अच्छा काम ना कर पाने की वजह से इस्तीफा दे दिया है। जिसके लिए उन्हें दिल्ली से लखनऊ भेज दिया गया था। हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे एक और वजह बताई जा रही है। वह भारत सरकार में सचिव पद पर तैनात थीं। उनके पति सुनील कुमार भी दिल्ली में तैनात है। उनकी प्राथमिकता पति के साथ रहने की थी। इसके साथ ही भारत सरकार में वह सचिव पद पर तैनात थी। केंद्र में सचिव पद मुख्य सचिव रैंक के अफसर का होता है। ऐसे में यूपी में वापसी पर उन्हें किसी विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया जाता जो केंद्र में उनकी जिम्मेदारी से छोटा ओहदा था। लिहाजा उन्होंने इस्तीफा देना अच्छा समझा।
यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन