उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचेंगे सीएम
आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी
सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
यूपी डेस्क: लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को पहली बार आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान आईटीआई मैदान में सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले सीएम योगी जनपदवासियों को 143 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व 24 शिलान्यास शामिल है। सीएम योगी करीब साढ़े तीन घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मंडलीय समीक्षा की बैठक भी करेंगे। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है।
यह भी पढ़ें: शिवपाल के बाद बहू अपर्णा यादव ने रामगोपाल पर साधा निशाना, कहा- यूपी में कानून सबके लिए बराबर है
सीएम योगी के आजमगढ़ दौरे को देखते हुए वाराणसी जोन के 8 जिलों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। बुधवार को बाहर से आई फोर्स को एडीजी जोन रामकुमार ने पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। ऐसा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। एडीजी जोन के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी को उनकी ड्यूटी के साथ ही जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्ते के साथ ही निरीक्षण करने वाले स्थलों पर पैनी नजर रखें। ताकि सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईटीआई और हरिहरपुर गांव का दौरा भी करेंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले बुधवार को पुलिस लाइन में प्वाइंट टू प्वाइंट समीक्षा की गई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए जिले की पुलिस के अलावा बाहर से 30 एडिशनल व सीओ, 300 सब इंस्पेक्टर के अलावा 1500 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। वाराणसी जोन के सोनभद्र, मिर्जापुर, वारणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ व जौनपुर से फोर्स बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें: आज से चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर आएंगी ममता बनर्जी, पीएम मोदी और सोनिया गांधी से मुलाकात की संभावना