शिंदे सरकार का कल हो सकता है कैबिनेट विस्तार
20 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं शिंदे सरकार
30 जून को शिंदे और फडणवीस ने ली थी शपथ
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के सत्ता में आए एक माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। वहीं, इसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है। 20 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। नए मंत्रियों का शपथग्रहण कार्यक्रम राजभवन में होगा।
शपथग्रहण कार्यक्रम के अगले दिन यानी 10 अगस्त से विधानमंडल का सत्र भी शुरू हो जाएगा, जो 18 अगस्त तक चलेगा। दोनों पक्ष के कितने – कितने मंत्री होंगे, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। दरअसल इससे पहले मीडिया में शपथग्रहण की तारीखों को लेकर कई बार अटकलें लग चुकी हैं लेकिन हरबार यह तारीख बीतने के बाद निराधार साबित हुईं। मगर अब माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले ये कार्यक्रम हो सकता है।
विपक्ष की निशाना और फड़नवीस का पलटवार
विपक्षी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को मुद्दा बना रही है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केवल दो लोग मिलकर सरकार चला रहे, जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है। विपक्ष के नेता अजीव पवार ने कहा कि विस्तार में देरी कारण चुने हुए प्रतिनिधि अपने अधिकारों से वंचित हैं।
इस पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान 32 दिन तक सिर्फ पांच मंत्री थे। अजीत पवार शायद ये भूल गए होंगे। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि इससे सरकार का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है। वो और डिप्टी सीएम फड़नवीस मिलकर फैसले ले रहे हैं।
30 जून को शिंदे और फडणवीस ने ली थी शपथ
बता दें कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना से बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। ये दोनों तब से ही दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे हैं। इसको कर एनसीपी नेता अजित पवार सरकार पर हमलावर रहे हैं।