Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- उनके सामने आगे कुआं और पीछे खाई है

  • बनारस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान

  • ‘जिस रास्ते पर चल रहे वह कोई रास्ता नहीं है’

  • ‘नीतीश के शपथ लेने से हमे कोई समस्या नहीं है’

वारणसी: वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बुधवार सुबह बाबा कालभैरव मंदिर के बाद काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन कर समस्त देश व प्रदेश वासियों पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। मंदिर परिसर से बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार में हुए तख्तापलट को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह कोई रास्ता नहीं है। उनके आगे कुआं और पीछे खाई है। साथ ही उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के शपथ लेने से हमें कोई समस्या नहीं नहीं है।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 124 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,500 के पार

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़े एक सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी की जनता ने उन्हें भगा दिया है। प्रदेश में वह विपक्ष की राजनीति कर रहे है तो करे। नारे हम लोगों को भी बहुत आते है। ऐसे नारे वह ना लगाए जो उनके लिए ही अच्छे ना हो। दरअसल, बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा भगाओ का नारा लगाया था। इसी नारे को लेकर डिप्टी सीएम ने निशाना साधा है। मंदिर परिसर से निकलने के बाद डिप्टी सीएम कुछ अन्य बीजेपी नेताओं ओर कार्यकर्ताओं के साथ बनारसी चाय और पानी का आनंद लिया।

बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रदेश के विपक्षी महागठबंधन का नेता चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर आठवीं बार राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव क्रमशः मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ आज दोपहर दो बजे लेंगे। शपथ ग्रहण राजभवन के भीतर अपराह्न दो बजे एक सादे समारोह में होगा।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की बढ़ीं मुश्किलें, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया समन

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …