सीएम ने 150 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
परिवहन विभाग की कई योजनाओं का किया उद्घाटन
‘बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त परिवहन सेवा का देंगे लाभ’
लखनऊ: आजादी का अमृत महोत्सव पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को परिवहन विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर यह बसें खासतौर से माताओं बहनों को निशुल्क रूप से गंतव्य तक पहुंचाएंगी। 75 जनपदों को दो दो बसें मिल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने झांसी, बरेली और अलीगढ़ के ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर का भी अनावरण किया। साथ ही सारथी हाल फिरोजाबाद का भी शिलान्यास किया। उन्होंने अलीगढ़ नौझील कांठ हैदरगढ़ और सिग्नेचर बस अड्डा का भी लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 124 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,500 के पार
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने एलान किया कि जल्द ही 60 वर्ष से ऊपर की माता बहनों को फ्री में यात्रा कराने की योजना भी शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अगर भारत एयरपोर्ट वर्ल्ड क्लास बन सकते हैं तो बस अड्डे क्यों नहीं। इसके लिए परिवहन विभाग को इस दिशा में काम करने की जरूरत है। अगर एक व्यक्ति बस स्टेशन पर जाए तो उसे हर सुविधा मिले। इसके प्रतिदिन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए नियुक्ति भी कर सकता है। अलग-अलग राज्यों के साथ MOU किए, ताकि हमारे राज्य के लोग अन्य राज्यों में भी जा सके।
वहीं परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा की सीएम के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसका परिणाम यह रहा कि 316 करोड़ की अतिरिक्त आय रोडवेज को हुई है। उन्होंने कहा कि इस साल रोडवेज 1000 नई बसें लाने की तैयारी कर रहा है। जिनमें से 750 बसें खरीदने की कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी। यूपी के सभी आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में अब लर्निंग लाइसेंस शत प्रतिशत ऑनलाइन बन रहा है। इससे लोगों को आरटीओ आफिस जाने की समस्या से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए सिम्युलेटर का उपयोग किया जाएगा। जिसमें मानवीय हस्तक्षेप पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर से हुई कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी