उज़्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन की बैठक
पीएम मोदी और शहबाज शरीफ के बीत हो सकती है मुलाकात
नेशनल डेस्क: उज़्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगले महीने मुलाकात हो सकती हैं। उज़्बेकिस्तान के समरकंद में SCO यानि शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की शिखर बैठक 15-16 सितंबर को होनी है।
माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और पाक पीएम शहबाज शरीफ़ इस बैठक में हिस्सा लेंगे और SCO शिखर सम्मेलन में दोनों की मुलाक़ात हो सकती है। हालांकि दोनों के बीच औपचारिक मुलाकात संभव नहीं है। पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के पीएम के बीच औपचारिक मुलाकात नहीं हुई है।
वहीं, दोनों देशों के बीच किस मुद्दे पर बातचीत होगी, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते छह साल में यह पहला मौका है, जब दोनों देशों के पीएम एक छत के नीचें होंगे। इसलिए दोनों के बीच मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म है।
कब होगी एससीओ की बैठक
उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15 – 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा अन्य सदस्य देशों के मुखिया शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस समिट में शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन, रूस और ईरान के राष्ट्रपतियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि इसी साल जब अप्रैल में इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद जब शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तब पीएम मोदी ने ट्वीटर पर उन्हें बधाई दी थी। इसके जवाब में पाकिस्तानी पीएम ने भी उन्हें धन्यवाद कहा था। इसके बाद माना जाने लगा था कि दोनों देशों के बीच एकबार फिर बातचीत शुरू हो सकती है।