Breaking News

यूपी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चार कार्य दिवसों में होगी परीक्षा

  • 27 सितंबर से होगी यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा

  • प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में होगी परीक्षा

  • यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी जानकरी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2022 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यूपीपीएससी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पीसीएस मुख्य परीक्षा 27, 28 और 29 सितंबर, 1 अक्टूबर को होगी। इसके परीक्षा केंद्र तीन शहरों में बनाए जाएंगे। दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बिहार विधान मंडल के सत्र से पहले RJD के नेताओं के घर CBI की रेड, लालू यादव की बेटी ने BJP पर किया हमला

अभी मुख्य परीक्षा के लिए अभी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगी। जो अभ्यर्थी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 में पास हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी पीसीएस भर्ती के लिए 16 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। इसमें 384 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 12 जून 2022 को 28 जिलों के 1303 केंद्रों पर हुई थी। इसमें पंजीकृत 6,02,974 अभ्यर्थियों में से 3,29,310 ने परीक्षा दी थी। इसका परिणाम 27 जुलाई को जारी किया गया था। इसमें 5,964 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में सफल घोषित किए गए थे।

मुख्य परीक्षा के लिए 25 अगस्त तक आनलाइन फार्म भरे जाने के बाद 31 अगस्त तक इसे आफलाइन आयोग में जमा करना होगा। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी हो गई है। प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। 27 सितंबर को सुबह की पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के चार प्रश्नपत्र होते हैं। 28 सितंबर को सुबह की पाली में सामान्य अध्यक्ष प्रथम प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन के तृतीय और दूसरी पाली में चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। एक अक्टूबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें: Anil Ambani: टैक्स चोरी के मामले में अनिल अंबानी को हो सकती है 10 साल की जेल, ये है पूरा मामला

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …