इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार
10 किग्रा 800 ग्राम चरस की बरामद
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
यूपी डेस्क: इंडो-नेपाल सीमा पर बीती रात एसएसबी एवं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पार कर रहे दो महिलाओं सहित तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 किलो 860 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 8 लाख 60 हज़ार बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार एसएसबी व पुलिस की टीम बीती रात को पिलर संख्या 567 ग्राम मुड़िला थाना छेत्र ढेबरुआ में गश्त कर रहे थे। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा चरस तस्करी करने वाले दो महिला सहित तीन को 10.860 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान वीर बहादुर (42) सहित दो महिला निवासी नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई। उनके पास से तीन मोबाइल व 18580 इंडियन करेंसी व 6495 नेपाली रुपया बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पूछताछ में तीनों नेपाली तस्करों ने बताया कि वह इस चरस को नेपाल से कम दाम में खरीद कर भारत के हिमाचल प्रदेश में ले जाकर टूरिस्टों को अधिक दाम में बेच कर लाभ कमाते है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ले जा रहे थे बेचने
पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में तीनों नेपाली तस्करों ने बताया कि वह इस चरस को नेपाल के बांगलुंग जिले से भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पर्यटकों को बेचने के लिए ले जा रहे थे।
तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत ने बताया कि दो महिला सहित तीन को 10.860 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।