भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज हो रहे सेवानिवृत्त
5 बड़े मामलों में सुनाएंगे फैसला
उदय उमेश ललित होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश
नेशनल डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई रमना के लिए विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया है। वहीं एनवी रमना की सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही का उनके अंतिम कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट से आज सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी के साथ आज जनता सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की बेंच की कार्यवाही लाइव देख सकती है। 2018 के फैसले के बाद पहली बार सुप्रीम कोर्ट में लाइव-स्ट्रीमिंग हो रही है।
रमना आज अगले CJI के साथ शेयर करेंगे बेंच
चीफ जस्टिस एन वी रमना की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मतलब जिस बेंच में वह अगले चीफ जस्टिस यू यू ललित के साथ बैठेंगे और कुछ वरिष्ठ वकील उनकी विदाई पर उनके सम्मान में कुछ बातें कहेंगे। यह सुप्रीम कोर्ट की शुरू से चली आ रही परंपरा है।. इसमें कोर्ट में वकीलों की खचाखच भीड़ के चलते पत्रकार भी अक्सर घुस नहीं पातेय़ पहली बार इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
As outgoing Chief Justice of India NV Ramana holds Court for the last time, #SupremeCourt to live-stream proceedings of the ceremonial Bench led by CJI today. #CJINVRamana #cji #CJIRamana #LIVE #LiveStream pic.twitter.com/GmNv6CtxJi
— Bar & Bench (@barandbench) August 26, 2022
5 बड़े मामलों में सुनाएंगे फैसला
सेवानिवृत्ति से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना आज अपने कार्यकाल के आखिरी दिन पांच बड़े मामलों में फैसला सुनाएंगे। इसमें चुनावी मुफ्त योजना, 2007 गोरखपुर दंगा मामला, कर्नाटक खनन मामला, राजस्थान दिवालियापन कानून के तहत खनन पट्टा मुद्दा और परिसमापन नियम शामिल है।
उदय उमेश ललित होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश
बता दें की देश के मुख्य न्यायाधीस एन वी रमना का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एक साल चार महीने तक सीजेआई का पद संभालने के बाद 26 अगस्त को रमना रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद उदय उमेश ललित अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। एन वी रमना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश हैं। जस्टिस ललित देश के अगले और 49वें सीजेआई का पद ग्रहण करेंगे।