दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच जारी
CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच
सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच जारी है। आज सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को खंगाला। इस दौरान सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया मौजूद थे।
सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला: सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बैंक के अंदर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए है। इसके बाद वह बाहर आए। यहां मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है। साथ में सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके प्रेशर में किया जा रहा है। जिससे उन्हें 2 या 3 महीने तक जेल में डाला जा सके।
कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा.
CBI का स्वागत है. जाँच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 29, 2022
सिसोदिया ने कल ट्वीट कर दी थी जानकारी
शराब नीति घोटाले में घिरी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर सीबीआई द्वारा उनके लॉकर की जांच करने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि, कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। CBI का स्वागत है। जाँच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।
सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
सिसोदिया लगातार अपने ऊपर हुए सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि उन्हें झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है ताकि अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके। केजरीवाल 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। सीबीआई द्वारा छापा मारे इतने दिन हो गए लेकिन अभी तक ये नहीं बताया गया कि 14 घंटे की रेड में उन्हें मेरे घर से क्या मिला।