आनंदेश्वर पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं
महिला खिलाड़ी ने लगाया गंभीर आरोप
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव है आनंदेश्वर
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय अपनी वायरल तस्वीरों के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बता दें कि अब आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ रेप की कोशिश और धमकी देने के मामले में केस दर्ज हुआ है। बरेली की रहने वाली एसएसबी तैनात महिला सिपाही ने राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला सिपाही का आरोप है कि लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण शिविर के दौरान उसके साथ आनंदेश्वर पांडेय ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। जब उसने इस बात का विरोध किया तो कैरियर खराब करने की धमकी भी दे दी गई। राजस्थान के भिवाड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं वारदात स्थल लखनऊ के हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम का होने के कारण मुकदमा ट्रांसफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 46 की उम्र में बिकिनी पहन बोल्डनेस का तड़का लगा रही अमीषा पटेल
बता दें कि यूपी ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव के खिलाफ केस करने वाली महिला खिलाड़ी 2017 से शस्त्र सीमा बल में सिपाही के पद पर तैनात है। वर्तमान समय में वो अपनी बहन के घर अलवर में रहती हैं। आरोप है कि हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 50 राष्ट्रीय महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप 29 मार्च से 3 अप्रैल तक हैदराबाद में आयोजित की गई थी। महिला खिलाड़ी के मुताबिक इसके लिए 12 मार्च को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची थी। वहीं पर आनंदेश्वर पांडेय से मुलाकात हुई थी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले आनंदेश्वर पांडे की अश्लील तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। वहीं मुकदमे के बाद आनंदेश्वर का कहना है कि महिला हैंडबॉल खिलाड़ी की ओर से दर्ज एफआईआर में लगाये गये सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इस लड़की के खिलाफ एसएसबी में कार्रवाई चल रही है। अक्सर मुझसे सम्पर्क करना चाहती थी लेकिन मैंने उसे कोई तवज्जो नहीं दी। आनंदेश्वर ने बताया कि उसके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करेंगे। हजरतगंज कोतवाली के थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि अभी उनके यहां ऐसी कोई एफआईआर स्थानान्तरित होकर नहीं आयी है।
यह भी पढ़ें: India vs Hong Kong Live Cricket Streaming: भारत का हॉन्ग कॉन्ग से दूसरा मुकाबला, जानिए, कब-कहां और कैसे देखें मैच