5 सितंबर को भारत आएंगी बांग्लादेश की पीएम
द्विपक्षीय संबंधों को लेकर दौरा अहम
शेख हसीना ने की PM मोदी की तारीफ
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल यानी सोमवार 5 सितंबर को भारत दौरे पर आ रही हैं। द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब बांग्लादेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और चीन इसका फायदा उठाकर भारत के इस छोटे पड़ोसी देश को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, बांग्लादेश ने श्रीलंका, पाकिस्तान समेत अन्य देशों की स्थिति को देखते हुए चीनी कर्ज के प्रति सतर्कता बरती है।
भारत दौरे पर आने से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक न्यूज एजेंसी से द्विपक्षीय संबंधों पर बात की है। हसीना ने भारत को बांग्लादेश का टेस्टेड मित्र बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ कीो है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मतभेद हो सकते हैं, मगर उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।
Sheikh Hasina lauds PM Modi for evacuating Bangladeshi students from Ukraine, Vaccine Maitri programme; calls India “tested friend”
Read @ANI Story | https://t.co/q2tRzQDPab#Bangladesh #SheikhHasina #IndiaBangladesh #BangladeshIndia #BangladeshPM #SheikhHasinaIndiaVisit pic.twitter.com/u0SOMCJnHZ
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2022
पीएम मोदी की तारीफ की
शेख हसीना ने कोरोना काल के दौरान भारत सरकार के वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम और रूस – यूक्रेन युद्ध के दौरान बांग्लादेशी छात्रों की सुरक्षित निकासी की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के पहल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जंग के कारण बांग्लादेश के छात्र वहां फंस गए थे, जिसे पीएम मोदी की पहल के बाद भारत ने बचाया। इसी तरह वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत पड़ोसी देशों को कोविड-19 वैक्सीन देकर मोदी सरकार ने काफी अच्छा काम किया।