यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक संपन्न
बैठक में निकाय चुनाव पर अहम निर्णय
सीएम और प्रदेश प्रभारी सहित कई नेता रहे मौजूद
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी जोरदार तैयारी कर रही है। इसी क्रम में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुई। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: जानें आज का शुभ और अशुभ मूहर्त का समय
यूपी भाजपा में नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री घर्मपाल की नियुक्ति के बाद राधा मोहन सिंह की यह पहली बैठक है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्य विषय सेवा पखवाड़ा ही था। इसमें बताया गया कि संगठन ने सेवा पखवाड़े के लिए करीब एक दर्जन गतिविधियां तय की हैं। बूथ स्तर तक होने वाले कार्यक्रमों से जनता को सेवा कार्यों के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। आमजन तक संदेश दिया जाएगा कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं से जनसेवा कर रही है। वरिष्ठजन ने निर्णय लिया कि इन कार्यक्रमों में सरकार भी सक्रियता से भागीदारी करेगी। मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा कार्यों में शामिल होंगे।
इसके अलावा निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई। तय किया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण तेजी से कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक नए मतदाता जोड़े जा सकें। इन चुनावों को गंभीरता से लेते हुए भाजपा निकाय या जिला स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त करेगी। वह चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही तय हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा में संगठन के साथ सरकार भी समन्वय बनाते हुए जुटेगी।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह