Breaking News

Earthquake In China: 6.8 तीव्रता के आए भूकंप ने चीन के सिचुआन में मचाई तबाही, 46 लोगों की गई जान

  • चीन के सिचुआन में भूकंप ने मचाई तबाही

  • भूकंप में अब तक 46 लोगों की गई जान 

  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के सिचुआन में सोमवार को आए भूकंप से भारी तबाही हुई है। इस भूकंप ने अब तक 46 लोगों की जान ले ली है और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं । चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही का मंजर नजर आया। इस भूकंप में कई बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई थी।

China earthquake: 6.6-magnitude quake hits southwestern Sichuan province -  CNN

मलबों में कई लोगों के दबे होने की आशंका 
भूकंप से देश के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है मगर सिचुआन प्रांत में ज्यादा तबाही हुई है। भूकंप के झटके इतनी जोरदार थे कि इस प्रांत में कई ऊंची इमारत पूरी तरह धराशाई हो गईं। भूकंप के बाद इस प्रांत के कई इलाकों में तबाही का मंजर दिखा। भूकंप के कारण रिहायशी इलाकों में रहने वाले काफी संख्या में लोग इमारतों के मलबे में दब गए। इस कारण अभी तक 46 लोगों के मौत की बात सामने आई है जबकि मलबों के नीचे अभी तमाम और लोगों के दबे होने की आशंका है।

 

Deadly earthquake hits China's Sichuan province - BBC News

 

राहत और बचाव कार्य तेज 
सरकारी सूत्रों का कहना है कि भूकंप से हुई तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मलबों में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राहत और बचाव के काम में 11 सौ टीमों को लगाया गया है। राहत और बचाव कार्य के सुपरविजन के लिए आपातकालीन बचाव दल का भी गठन किया गया है।

Earthquake In China: Latest News, Videos and Photos of Earthquake In China  | Times of India

सिचुआन प्रांत में दिखा सबसे ज्यादा तबाही का मंजर
कई इलाकों में बचाव टीमों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। इस कारण बचाव और राहत के काम में हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है। सिचुआन प्रांत चीन के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में स्थित है। चीन के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में भूकंप का ज्यादा असर दिखा है मगर सबसे ज्यादा तबाही सिचुआन प्रांत में ही नजर आई है।

Sichuan earthquake of 2008 | Overview, Damage, & Facts | Britannica

झटकों के बाद लोगों में फैली दहशत 
सोमवार को भूकंप आया तो लोगों में दहशत फैल गई। घबराहट में तमाम लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोग घरों के भीतर होने के कारण इमारतों के ढहने से मलबे में दब गए। माना जा रहा है कि मलबों की सफाई के बाद ही मृतकों की सही संख्या की जानकारी मिल सकेगी। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराकर चिकित्सा की युद्धस्तर पर व्यवस्था की गई है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …