चीन के सिचुआन में भूकंप ने मचाई तबाही
भूकंप में अब तक 46 लोगों की गई जान
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी
इंटरनेशनल डेस्क: चीन के सिचुआन में सोमवार को आए भूकंप से भारी तबाही हुई है। इस भूकंप ने अब तक 46 लोगों की जान ले ली है और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं । चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही का मंजर नजर आया। इस भूकंप में कई बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई थी।
मलबों में कई लोगों के दबे होने की आशंका
भूकंप से देश के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है मगर सिचुआन प्रांत में ज्यादा तबाही हुई है। भूकंप के झटके इतनी जोरदार थे कि इस प्रांत में कई ऊंची इमारत पूरी तरह धराशाई हो गईं। भूकंप के बाद इस प्रांत के कई इलाकों में तबाही का मंजर दिखा। भूकंप के कारण रिहायशी इलाकों में रहने वाले काफी संख्या में लोग इमारतों के मलबे में दब गए। इस कारण अभी तक 46 लोगों के मौत की बात सामने आई है जबकि मलबों के नीचे अभी तमाम और लोगों के दबे होने की आशंका है।
राहत और बचाव कार्य तेज
सरकारी सूत्रों का कहना है कि भूकंप से हुई तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मलबों में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राहत और बचाव के काम में 11 सौ टीमों को लगाया गया है। राहत और बचाव कार्य के सुपरविजन के लिए आपातकालीन बचाव दल का भी गठन किया गया है।
सिचुआन प्रांत में दिखा सबसे ज्यादा तबाही का मंजर
कई इलाकों में बचाव टीमों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। इस कारण बचाव और राहत के काम में हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है। सिचुआन प्रांत चीन के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में स्थित है। चीन के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में भूकंप का ज्यादा असर दिखा है मगर सबसे ज्यादा तबाही सिचुआन प्रांत में ही नजर आई है।
झटकों के बाद लोगों में फैली दहशत
सोमवार को भूकंप आया तो लोगों में दहशत फैल गई। घबराहट में तमाम लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोग घरों के भीतर होने के कारण इमारतों के ढहने से मलबे में दब गए। माना जा रहा है कि मलबों की सफाई के बाद ही मृतकों की सही संख्या की जानकारी मिल सकेगी। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराकर चिकित्सा की युद्धस्तर पर व्यवस्था की गई है।