ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन
राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने जताया दुख
राहुल गांधी ने किया याद
नेशनल डेस्क: 96 साल की उम्र में ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने अंतिम सांस ली। महारानी का नाम दुनिया की महान शख्सियतों में उनका नाम शुमार था। उनके निधन के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. भारत के भी तमाम बड़े नेताओं ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने ऐसे किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्वीन एलिजाबेथ के साथ मुलाकात को भी याद किया। पीएम ने ट्विट करके कहा कि 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा।
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
एक बैठक के दौरान उसने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उसे उसकी शादी में उपहार में दिया था। मैं उस इशारे को हमेशा संजो कर रखूंगा।
In the demise of Her Majesty Queen Elizabeth II of UK, the world has lost a great personality. An era has passed since she steered her country and people for over 7 decades. I share the grief of people of UK and convey my heartfelt condolence to the family.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 8, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उन्हें लेकर ट्वीट किया। भारतीय राष्ट्रपति ने कहा कि, “दुनिया ने आज एक महान शख्सियत को खो दिया। उन्होंने सात दशक तक अपने देश के लोगों के लिए काम किया. मैं ब्रिटेन के लोगों और महारानी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।”
My condolences to the people of UK and the Royal Family on the passing away of Her Majesty Queen Elizabeth II.
She had a long and glorious reign, serving her country with utmost commitment and dignity.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 8, 2022
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनका एक लंबा और गौरवशाली शासन था, उन्होंने काफी प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ अपने देश की सेवा की।
I express my condolences to the British Royal family and the people of the United Kingdom on the passing of Her Majesty Queen Elizabeth II.
An era comes to an end as the longest reigning British monarch leaves for her heavenly abode.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 8, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को याद किया। उन्होंने लिखा कि, मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटिश शाही परिवार और यूनाइटेड किंगडम के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। ये एक युग का अंत है, जब सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली ब्रिटिश सम्राट अपनी अंतिम यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगीं।
In the passing away of Queen Elizabeth II, the world has lost an exemplary leader. Her life signified the tenets of service and duty. It is the end of an era.
I extend my condolences to her family and the people of UK. https://t.co/veAxJOLX3z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 9, 2022
दिल्ली सीएम अरविद केजरीवाल ने ट्विट करके कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक अनुकरणीय नेता खो दिया है। उनका जीवन सेवा और कर्तव्य के सिद्धांतों को दर्शाता है। यह एक युग का अंत है।