उन्नाव में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
गंगा घाट पर पांच युवक डूबे
3 की मौत 2 की हालत गंभीर
यूपी डेस्क: उन्नाव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गणेश मूर्ति का गंगा नदी में विसर्जन करने पहुंचे युवक गंगा में फिसलकर गहरे पानी मे डूब गए । दोस्तों को बचाने के चक्कर में 3 युवक गंगा में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगे । देखते देखते 5 युवक गंगा में डूबने लगे । चीख पुकार सुनकर भीड़ दौड़ पड़ी । तैराकी करने वाले लोग बचाव के लिए गंगा में छलांग लगा दी, वहीं घाट पर मौजूद गोताखोर भी रेस्क्यू में जुट गए । 2 की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक की कानपुर हैलट अस्पताल में मौत हो गई । 2 युवकों को सकुशल बचा लिया गया है । तीनों म्रतक आपस मे दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे । एक ही गांव में 3 अर्थियां पहुंचते ही हर गली में मातम पसर गया ।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल
घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गंगाघाट की है। जहां उन्नाव के माखी गांव से बड़ी संख्या में युवक गंगा नदी में गाजे बाजे के साथ गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गंगा घाट पर गए थे । जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गए। इनमें दो की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें परियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को गम्भीर हालत के चलते कानपुर हैलट रेफर कर दिया। कुछ देर बाद उसने भी इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। तीनों म्रतक माखी गांव के रहने वाले थे। एक साथ तीन अर्थियां पहुंचने से गांव में मातम पसर गया है। वहीं एसडीएम सदर अंकित शुक्ला मृतकों के घर पहुंचे और हादसे में दुख जताते हुए सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने बताया की आपदा राहत से 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद मृतकों के परिवार को दी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक माखी थाना क्षेत्र के मोहल्ला थोक सोंदई के रहने वाले लवलेश सिंह, मझखोरिया मोहल्ला के प्रशांत, विशाल गुप्ता, कन्हैया, अभिषेक अपने गांव के साथियों के साथ गणेश विसर्जन में परियर गंगा घाट गये थे। गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को निकाल लिया। इसके बाद उन्हें परियर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने लवलेश और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया जबकि विशाल को गम्भीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया। थोड़ी देर बाद विशाल ने भी इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। दो साथी कन्हैया और अभिषेक सुरक्षित है। परिजन शव गांव लेकर पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह