बीजेपी ने धूमधाम से मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस में किया पौधारोपण
बलिया: यूपी में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया, जो कि दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक चलेगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को बलिया में सूचना विभाग ने रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें पीएम मोदी के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं व घटनाक्रमों की तस्वीरें व तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा के केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से जुड़े प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार में तबादले का दौर जारी, 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदर्शनी की सराहना कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री काल की उपलब्धियों के बारे में जिस तरह वर्णन हुआ है, काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का बचपन से लेकर अब तक का जीवन प्रेरित करने वाला है। उनके संस्कार व जीवन संघर्ष से हम सबको सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने आम जन के हित में तमाम निर्णय लिए। वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए हर व्यक्ति को एक समान होने के संदेश दिए। सबसे बड़ी बात कि उनके हर निर्णय में देशहित सबसे ऊपर होता है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इसके साथ ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस में पौधारोपण किया तथा लोगों से पौधरोपण कर प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण मुहिम को जारी रखने पर जोर दिया। वहीं पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर रक्तदान और भी सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: लंदन पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार समारोह में होंगी शामिल