देवरिया में दो मंजिला मकान के गिरा
मकान गिरने से दबे 4 लोग
टीम ने मलबे से चारों लोगों को निकाला बाहर
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शहर के अंसारी रोड में एक पुरानी दो मंजिला जर्जर मकान गिर गया। इस मकान में रहने वाले 4 लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने मलबे से चारों लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला को हल्की चोट आई थी।
अचानक मकान गिरने से 4 लोग दबे
घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जर्जर मकान में काफी समय से दिलीप (35) पुत्र गोपाल, पत्नी चांदनी (30) रहते हैं। दोनों मजदूरी कर भरण-पोषण करते थे। रविवार की रात पति, पत्नी और चांदनी (2 वर्ष) नीचे के तल पर कमरे में पास सोए थे। इसी दौरान भोर में अचानक मकान भरभरा कर गिर गया जिससे तीनों दब गए।
Deoria, UP | Roof of 2-story building collapses
3 members of a family residing in the house including a man, his wife & his daughter were rescued & rushed to hospital. An update on their health is still awaited. Meanwhile, we’re looking into how the roof fell: SP Sankalp Sharma pic.twitter.com/9bvWyuO96E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 19, 2022
पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में आला अफसरों को दी जानकारी
तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और डायल 112 को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में आला अफसरों को जानकारी दी। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौके पर दमकल के साथ पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटे के प्रयास के बाद तीनों को बाहर निकाला।
मलबे में दबे हुए चार लोगों को किया रेस्क्यू: SP
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू का कार्य पूरा कर लिया गया है। मलबे में दबे हुए चार लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंच गया जहां पर किरायेदार के रूप में रहने वाले दिलीप ,चाँदनी और पायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रभावती को मामूली चोट आई थी जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया।