Breaking News

यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का आज से आगाज, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कसी कमर

  • यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज से आगाज

  • विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे सपा के विधायक

  • विधानसभा का सत्र महिलाओं के लिए होगा खास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा। यह इस वर्ष का दूसरा सत्र होगा। यूपी विधानसभा का ये सत्र महिलाओं के लिए भी खास होगा। विधानमंडल के इतिहास में पहली बार एक दिन दोनों सदनों की कार्यवाही महिला विधायकों के नाम रहेगी। वहीं इस सत्र के दौरान ही राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। उधर, विपक्ष ने भी कानून व्यवस्था, लखीमपुर खीरी में दो बालिकाओं से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या, सूखे और बारिश से फसलों को हुए नुकसान, राजधानी के होटल लेवाना सुइट्स में हुए अग्निकांड, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। जिसके चलते इस सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।

यह भी पढ़ें: आज होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार,अंतिम दर्शन के लिए लगी 10 किमी लंबी लाइन

सरकार को घेरने की तैयारी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज पार्टी के विधायकों के साथ पैदल मार्च करते हुए विधानमंडल सत्र में हिस्सा लेंगे। वहीं सपा के विरोध पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि, समाजवादी पार्टी का अब यूपी से कोई लेना-देना नहीं है, जनता ने उन्हें 4 चुनावों में नकार दिया है। उन्होंने गुंडों का मनोरंजन किया है, उनके मार्च से उनका यहां कोई फायदा नहीं होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में सुबह 10:30 बजे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। ये शिविर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा। डॉक्टर्स की टीम विधायकों और एमएलसी की जांच करेगी। ये शिविर विधानसभा के कक्ष संख्या 48 में शिविर लगाया जाएगा।

मानसून सत्र से पहले स्पीकर सतीश महाना ने सुरक्षा समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मानसून सत्र के आगाज से पहले विधानसभा के बाहर सभी गेटों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी और रविवार को सीएम योगी ने सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सदन में सरकार उनका भरपूर सहयोग करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। ये सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा। विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष ने कर रखी है।

यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …