Breaking News

UP News: देवरिया में दो मंजिला मकान के गिरने से दबे 4 लोग, 3 की मौत, एक महिला घायल

  • देवरिया में दो मंजिला मकान के गिरा

  • मकान गिरने से दबे 4 लोग

  • टीम ने मलबे से चारों लोगों को निकाला बाहर

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शहर के अंसारी रोड में एक पुरानी दो मंजिला जर्जर मकान गिर गया। इस मकान में रहने वाले 4 लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने मलबे से चारों लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला को हल्की चोट आई थी।

अचानक मकान गिरने से 4 लोग दबे
घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जर्जर मकान में काफी समय से दिलीप (35) पुत्र गोपाल, पत्नी चांदनी (30) रहते हैं। दोनों मजदूरी कर भरण-पोषण करते थे। रविवार की रात पति, पत्नी और चांदनी (2 वर्ष) नीचे के तल पर कमरे में पास सोए थे। इसी दौरान भोर में अचानक मकान भरभरा कर गिर गया जिससे तीनों दब गए।

पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में आला अफसरों को दी जानकारी
तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और डायल 112 को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में आला अफसरों को जानकारी दी। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौके पर दमकल के साथ पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटे के प्रयास के बाद तीनों को बाहर निकाला।

मलबे में दबे हुए चार लोगों को किया रेस्क्यू: SP
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू का कार्य पूरा कर लिया गया है। मलबे में दबे हुए चार लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंच गया जहां पर किरायेदार के रूप में रहने वाले दिलीप ,चाँदनी और पायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रभावती को मामूली चोट आई थी जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …