सत्याग्रह एक्सप्रेस के टायलेट में लगी आग
यात्रियों में मची अफरातफरी
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
यूपी डेस्क: बिहार के रक्सौल से आनंद विहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के टायलेट में आग लग गई। आग को देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मियों ने दमकल उपकरण के जरिए आग पर काबू पाया।
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
इसके चलते ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के चलते हापुड़ की तरफ से आ रही एक ट्रेन को रास्ते में रोका गया। ट्रेन में हापुड़ के निकट से आग लगी थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
रेलवे कर्मियों ने दमकल उपकरण के जरिए आग पर काबू पाया: अधीक्षक
पिलखुवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि सत्याग्रह का पिलखुवा स्टेशन पर स्टोपिज है। आग की सूचना ट्रेन के गार्ड की तरफ से दे दी गई थी। इसके चलते पहले से ही दमकल उपकरणों के जरिए आग बुझाने की तैयारी कर ली गई थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तभी रेलवे कर्मियों ने दमकल उपकरण के जरिए आग पर काबू पाया।
45 मिनट तक स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन
आग बुझाने में लगभग 45 मिनट का समय लगा। बाद में ट्रेन गाजियाबाद की ओर रवाना कर दिया गया। जीआरपी ने इस बावत अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी गई है। वहीं, आग के कारण किसी यात्रा को नुकसान नहीं पहुंचा है।
लोगों को आई दिक्कत
वहीं, रेलवे स्टेशन पर मौजूद ट्रेन यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन रुकने पर धुआं निकलता देखकर लोग दहशत में आ गए। इस बीच रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रेन का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को दिक्कत पेश आई।