सासाराम में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित
डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम जारी
नेशनल डेस्क: बिहार के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा डीडीयू-गया रेल मार्ग के कुंभऊ स्टेशन के पास आज सुबह 6.30 बजे के आसपास हुआ है। जिस कारण रेलखंड पर अप-डाउन दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है। वहीं हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गए हैं। हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। उधर, टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, 10 अगस्त को जिम में आया था हार्ट अटैक
यह हादसा पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन के पश्चिम कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ है। हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे रेल खंड के तीनों पटरियों पर फैले हुए हैं। डिब्बों के पहिए भी अलग हो गए हैं और कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। जिस कारण कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। वहीं, कइयों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि रूट फिर से शुरू हो सके।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे के कारण ओएचई केबल भी टूट गए हैं। वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया है। आननफानन में आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम जारी है।
हादसे के कारण ये ट्रेनें प्रभावित
1- 12321 हावड़ा मुंबई मेल
2- 13009 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस
3- 12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस
4- 12444 आनंद विहार हल्दीया एक्सप्रेस
5- 03360 वाराणसी बरकाकाना पेसेंजर
6- 12311 कालका मेल
7- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
8- 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें: ICC: आईसीसी क्रिकेट के नियमों में किए कुछ बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नियम