ईरान में महिलाएं लगातार पांचवें दिन भी प्रदर्शन जारी
पुलिस हिरासत में माहसा अमीनी की मौत के विरोध में प्रदर्शन तेज
विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो
इंटरनेशनल डेस्क: ईरान में महिलाएं लगातार पांचवें दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरीं। मामला अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है । आपको बता दें कि पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महिला माहसा अमीनी की मौत के विरोध में राजधानी तेहरान समेत देश के कई इलाकों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। प्रदर्शन के दौरान अब तक तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ईरान की गवर्नर इस्माइल जरेई कौशा ने प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत को लेकर पुष्टि की है।
250 लोगों को गिरफ्तार किया
महसा की मौत के बाद ईरान में बवाल और तेज हो गयाहै। ईरान में हिजाब पहनने के सख्त कानून के बावजूद महिलाएं हिजाब उतारकर और कई जगहों पर हिजाब जलाकरऔर बालों को काटकर सरकार के खिलाफ विरोध जता रही हैं। ईरान के कुर्दिस्तान से शुरू हुए ये विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते राजधानी तेहरान समेत तमाम बड़े शहरों में शुरू हो गए हैं । विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। कुर्दिस्तान में 221 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। वहीं 250 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सख्त ड्रेस कोड के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि ईरान में महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। पुलिस ने उन्हें महिलाओं के लिए ईरान के सख्त ड्रेस कोड के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई। जबकि अमिनी के परिवार का दावा है कि महसा बिल्कुल ठीक थीं। पुलिस हिरासत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है । सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो प्रदर्शन करते हुए वायरल हो रहे हैं।